कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो और वीडियो शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस सिद्धांत और ईशान खट्टर के साथ नजर आ रही हैं.
फोटो में तीनों सितारें स्माइल देते हुए काफी बिंदास नजर आ रहे हैं. तो वहीं वीडियो में कैट, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर एक जैसा पोज देते दिख रहे हैं.
एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बैक विद माय फोन भूत बॉयज.' कैटरीना ने टेलीफोन और भूत वाला इमोजी पोस्ट किया है. बता दें कि यही पोस्ट सिद्धांत और ईशान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना जल्द ही हॉरर-कॉमेडी ड्रामा 'फोन भूत' में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को मेकर्स 4 नवंबर 2022 के दिन रिलीज करने वाले हैं. तो वहीं एक्ट्रेस सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3', फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी. इसके अलावा कैटरीना के पास फिल्म 'मैरी क्रिसमस' भी है.
ये भी देखें: Anupam Kher ने 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने पर Aamir Khan पर कसा तंज, कहा-'पहले कुछ कहा है तो...'