मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) अपने शो 'बिग बॉस 16' को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' का प्रचार करने शो में पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस स्टेज पर अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Paani) पर सलमान संग डांस करती नजर आईं.
'बिग बॉस 16' के शो में पहुंची कैटरीना पीले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस 'टिप टिप बरसा पानी' पर जब डांस कर रही थी, जिसे सलमान कॉपी करने की कोशिश कर रही थी. दोनो बेहद खुश नजर आ रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना ने सलमान को कई सालों तक डेट किया. लेकिन कैटरीना अब एक्टर विक्की कौशल से शादी कर चुकी हैं. कैटरीना ने कई मौकों पर यह भी कहा है कि सलमान उनके सच्चे दोस्त हैं.
दोनों पहली बार 2005 में आई फिल्म 'मैंने प्यार क्यूं किया' में साथ नजर आए थे. जिसके बाद वे 'पार्टनर', 'एक था टाइगर' और 'भारत' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. सलमान और कैटरीना एक बार फिर 'टाइगर 3' में एक साथ बड़ी स्क्रिन पर नजर आने वाले हैं, जो 2023 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Thumkeshwari: Varun Dhawan ने लगाए Kriti Sanon संग ठुमके Shraddha Kapoor भी आई नजर