दिवगंत म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन (RD Burman), जिन्हें प्यार से पंचम दा कहा जाता है 29 जनवरी 1994 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. इस साल उनके निधन को 30 साल हो गए हैं. पंचम दा ने आखिरी बार विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्म '1942 आ लव स्टोरी' (1942 A Love Story) के सभी गाने कंपोज़ किए थें. लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले उनका निधन हो गया.
इस फिल्म में उनका कंपोज़ किया गया रोमांटिक सॉन्ग 'कुछ न कहो' को कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था. लेकिन आरडी बर्मन के निधन के बाद इस गाने में सिंगर का बदलवाव कर दिया गया और इस गाने को दिवगंत सुर कोकिला लता मंगेशकर से गवाया गया था.
हाल ही में इस बात खुलासा कविता ने लल्लन टॉप के शो में किया. दिग्गज सिंगर ने 'कुछ ना कहो' और आरडी बर्मन के निधन के पीछे की कहानी को याद करते हुए लल्लनटॉप से कहा, 'मुझे पंचम दा का फोन आया. उन्होंने मुझसे कहा कि गाने की सिचुएशन पूरी तरह से बदल दी गई है और यह बैकग्राउंड में होगा, इसलिए मुझे इस गाने को दोबारा गाना होगा. हालांकि मैं पहले ही एक बार गाना रिकॉर्ड कर चुकी थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उन्हें दोबारा रिकॉर्डिंग के लिए हां कह दिया और उन्होंने मुझे 29 जनवरी को स्टूडियो आने को कहा लेकिन उसी दिन ही उनका निधन हो गया.' कविता ने आगे बताया कि, 'एक महीने बाद विधु विनोद जी ने मुझे अपने स्टूडियो में बुलाया और कहा कि, 'पंचम दा को अंतिम श्रद्धांजलि के रूप में हम चाहते हैं कि लता मंगेशकर जी यह गाना गाएं.'
उन्होंने आगे कहा कि विधु विनोद को लता जी से गाना रिकॉर्ड करवाने से पहले मेरी परमिशन की जरूरत थी. मैंने उनसे कहा कि लता जी मेरी गुरु हैं और मैं कैसे बुरा मान सकती हूं? इसलिए मैं उस गाने से पीछे हट गई.'
ये भी देखें - Parineeti Chopra का मुंबई फेस्टिवल में हुआ पहला लाइव सिंगिंग परफॉरमेंस, कहा - प्यार देने के लिए धन्यवाद