महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14 ) का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं जिससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जी हां, केबीसी 14 का प्रोमो सामने आया है जिसमें अपकमिंग शो के रजिस्ट्रेशन को लेकर बताया गया है. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि सिर्फ सपने देखें नहीं बल्कि उन्हें पूरा भी करें.
ये भी देखें:Kichcha Sudeep की फिल्म Vikrant Rona की रिलीज का ऐलान, Salman Khan ने लॉन्च किया टीजर
वीडियो में एक कपल को दिखाया जाता है जिसमें पति अपनी पत्नी से कहता है कि ऐ शांता, देखना वो सुबह जल्द आएगी जब में तुम्हारे लिए इमारत बनाएंगे और हमारे बच्चे विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने जाएंगे और हम लोग स्विटजरलैंड में घूमने जाएंगे.
इसके बाद उसी कपल को बुजुर्ग कपल के तौर पर दिखाया जाता है जिसमें वही पति दोबारा वही सब कहते दिखाई देता है. जिस पर इस बार पत्नी गुस्सा हो जाती है. इसके बाद प्रोमो में कहा गया है कि सपने देखकर खुश मत हो जाइए, उन्हें पूरा भी कीजिए.
इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 9 अप्रैल रात 9 बजे से हमारे सवालों के साथ होगा शुरू. केबीसी 14 का रजिस्ट्रेशन और आपका अपने सपनों को पूरा करने का सफर.