टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) के शार्क्स नजर आने वाले हैं. सोनी टीवी ने हाल में शो का प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पिचों को सुनने के लिए जाने- जाने वाले शार्क्स को KBC में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को पिच करते देखा गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उनमें से कौन हॉटसीट पर आएंगे. अनुपम मित्तल हॉटसीट पर जाने के लिए उठे तो उनके साथी शार्क विनीता सिंह और अमन गुप्ता उन्हें रोक लिया. फिर अनुपम ने कहा कि, 'हॉट सीट के लिए हम पिच करते हैं.' इस पर अमन गुप्ता ने पहले मै- पहले मै कहते हुए कहा कि, 'मेट्रो की सीट हो, संसद की सीट हो या हॉट सीट, दिल्ली वालों को सीट लेना बहुत पसंद है. हमें सीट से बहुत लगाव होता है' इसके जवाब में अनुपम ने कहा कि, 'आपको इजाजत है लेकिन खाली करके बम्बई वालो को ही सीट देनी है.
आगे अमिताभ ने शार्क से पूछा कि वे अनुपम को ज्ञाननाथ जी क्यों कहते हैं. पीयूष बंसल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, 'सर इनको सब चीजों के बारे में पता है. अगर शार्क टैंक पर कोई पिचर आता है तो उसको अपने बिजनेस के बारे में इतना नहीं पता होता, जितना इनको पता होता है और ये उनसे भीड़ भी जाते है कि उसको ज्यादा पता है कि इनको पता है और अगर उस पिचर ने कोई जवाब इधर- उधर कर दिया ना तो ये भाई साहब, उसे छोड़ते नहीं हैं.
विनीता सिंह एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं. पीयूष बंसल लेंसकार्ट.कॉम के सह-संस्थापक हैं. अनुपम मित्तल शादी.कॉम के संस्थापक हैं. अमन गुप्ता boAt के सह-संस्थापक हैं. शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन जनवरी में प्रसारित होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी देखिए: Tunisha Sharma की मां का दावा, ड्रग्स का सेवन करते थे Sheezan Khan