Kedarnath turns 5: एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था. 7 दिसंबर को फिल्म की रिलीज के पांच साल पूरे हो गए.
सारा अली खान ने पिछले साल की तरह इस साल भी सुशांत को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में सारा और सुशांत साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म से अपने किरदार की भी कुछ फोटोज शेयर की हैं.
सारा ने इंस्टाग्राम पर केदारनाथ से एक वीडियो शेयर कर सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने की यादों को ताजा किया. उन्होंने BTS वीडियो के साथ एक लंबा नोट भी शेयर किया.
सुशांत को याद करते हुए सारा ने कहा कि 'मैं सुशांत को एक्साइटेड होकर सवाल पूछती थी कि क्या और कैसे बेहतर करूं. वो निस्वार्थ और बिना शर्त मदद करता था. वो काफी सपोर्ट भी करता था.'
इससे पहले फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने कहा, 'मुझे एक शाम याद है, जब हम केदारनाथ में शूट कर रहे थे. बारिश का सीन था और बहुत ठंड थी. सारा और सुशांत को वो शूट कंप्लीट करना था. दोनों को उस बारिश में भीगना था.
इतनी ठंड में उन्होंने गीले होकर शूटिंग की है. मैंने तो सुशांत को नीले होते देखा है. लेकिन उन्होंने वो शूट कंप्लीट किया. उनके क्राफ्ट और काबिलियत की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.'
ये भी देखें : Operation Valentine फिल्म की टली रिलीड डेट, अब इस दिन होगी रिलीज ये देशभक्ति फिल्म