डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म 'कैनेडी' (Kennedy) में राहुल भट (Rahul Bhat) लिड रोल में दिखेंगे, जिसका प्रीमियर कान्स 2023 में होने वाला है. हाल के इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि कैसे वो कश्मीर से मुंबई आएं और फिर कभी वापस अपने घर नहीं लौटे. साथ ही उन्होंने मुम्बई को अपना सपनों का घर बताया.
इंडियन एक्प्रेस से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि, 'मैं एक कश्मीरी पंडित हूं. मै उस समय माइग्रेंट हुआ था. एक परिवार के तौर पर, वे दिन हमारे लिए मुश्किल भरे थे. हम अभी कश्मीर से आए थे. मेरे माता-पिता अच्छा नहीं कर रहे थे, पूरा कम्यूनिटी अच्छा नहीं कर रहा था लेकिन मैं एक एक्टर बनना चाहता था.'
राहुल ने आगे कहा कि, 'मैं पंद्रह साल का था जब हम कश्मीर से आए थे, और ये पूरा प्रवास उथल-पुथल था, जिसने मेरे दिल और दिमाग पर बहुत गहरा प्रभाव छोड़ा, क्योंकि एक एडल्ट के रूप में जो चीजें आपके साथ होती हैं, जिवन भर आपके साथ रहती है. पलायन के कारण हम सभी को कश्मीर से बाहर जाना पड़ा.'
यह पूछे जाने पर कि क्या वह कभी घर वापस गए? एक्टर ने कहा कि, 'नहीं, अभी तक नहीं. मैं दस साल पहले एक बार गया था, और अपने घर खोले लेकिन यह एक टूरिस्ट की तरह था. मैं अपने दिल में महसूस करता हूं कि अब कश्मीरी पंडित काफी सफल हैं.'
ये भी देखिए: Akshay Kumar से रिश्ते पर Raveena Tandon ने किया खुलासा, आज भी एक्टर संग ऐसे निभा रही हैं रिश्ता