सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. केरल के प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक श्री गोकुलम मूवीज ने रिकॉर्ड अमाउंट में शाहरुख स्टारर फिल्म के केरल और तमिलनाडु दोनों के राइट्स खरिद लिए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील के लिए डिस्ट्रीब्यूटर ने 50 करोड़ रुपये का भारी भरकम रकम का भुगतान किया है. इसे केरल के बॉक्स ऑफिस डिस्ट्रीब्यूशन के इतिहास में सबसे बड़े सौदों में से एक माना जा रहा है. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
आपको बता दें कि शाहरुख की फिल्मों की साउथ के राज्यों में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी आखिरी फिल्म 'पठान' ने भी साउथ में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं, 'जवान' को लेकर फैंस का उत्साह डबल है, क्योंकि इसका डायरेक्शन मशहूर साउथ डायरेक्टर एटली ने किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Vivek Agnihotri ने Shah Rukh Khan पर लगाया बॉलीवुड को बर्बाद करने का आरोप, बताई ये बड़ी वजह