'KGF' में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर यश (Yash) की फैमिली के साथ फोटो वायरल हो रही हैं. एक्टर ने हाल ही में अपनी पत्नी राधिका पंडित (Radhika Pandit) और बच्चों आयरा , यथर्व के साथ घर पर महालक्ष्मी पूजा की, जिसकी फोटो एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
वहीं आपको बता दें कि ट्रेडिशनल अवतार में यश को देख कर लोगों ने कमेंट भी किया. कहा, 'बताओ इन्हें रावण बनाना चाहते हैं.'
दरअसल, नितिश तिवारी आने वाली फिल्म 'रामायण' में यश, रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. यश द्वारा इस किरदार को लेकर उनके फैंस खुश नहीं है.
एक्टर की पत्नी राधिका ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, आशा है कि आप सभी को महालक्ष्मी का आशीर्वाद मिला होगा और यह त्योहार आप सभी के जीवन में खुशियाम स्वास्थ्य और अनंत समृद्धि लाएगा. शुभ दिन के कुछ यादगार पल शेयर कर रहा हूं.
शेयर की गई फोटोज में एक्टर यश के घर की झलक भी देखने को मिली है. इस दौरान यश अपनी फैमिली के साथ ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि वरमहालक्ष्मी की पूजा सावन महीने में दूसरे शुक्रवार को की जाती है. इस दिन विवाहित महिलाएं व्रत रखती है और अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं.
यश के वर्कफ्रंट की बात करें तो यश को पिछली बार पिछले साल 'KGF: चैप्टर 2' में स्क्रीन पर देखा गया था. फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹1000 करोड़ को पार करते हुए एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.