KGF एक्टर यश (Yash) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब एक्टर की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें यश एक लोकल स्ट्रीट दुकान पर अपनी वाइफ राधिका (Radhika) के लिए आइस कैंडी खरीदते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यश हाल ही में कर्नाटक के चित्रापुर मथ पहुंचे थे. इस दौरान उनकी वाइफ राधिका पंडित भी उनके साथ थी.
इस दौरान उनके एक फैन ने उन्हें कैप्चर किया और उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक तस्वीर में यश दुकान के बाहर खड़े और वहीं एक स्टूल पर उनकी वाइफ बैठी नजर आ रही हैं.
अब अपनी वाइफ पर यूं प्यार लुटाने और इतने बड़े स्टार होने के बाद एक लोकल दुकान से कैंडी खरीदने पर फैंस उन पर फिदा हो गए हैं. फैंस को एक्टर का अंदाज काफी पसंद आया है.
हाल ही में यश ने अपनी वाइफ राधिका के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया था. इस दौरान उनके दोनों बच्चे आयरा और यथर्व भी नजर आए थे. एक्टर अपनी पूरी फैमिली के साथ बाहर घूमने निकला था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, यश आखिरी बार प्रशांत नीत की एक्शन फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, अनुष्का शेट्टी, प्रकाश राज जैसे स्टार नजर आए थे.
ये भी देखें: Raveena Tandon ने अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर बनवाया चौक, परिवार के साथ किया उद्घाटन