KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ चैप्टर 2' का तूफान अब सुनामी बन चुका है. पहले दो दिन में ही वर्ल्डवाइड 270 करोड़ की कमाई करने वाली ये फिल्म, रविवार तक 500 करोड़ के पार निकलती नजर आ रही है.
ये भी देखें: Ranbir-Alia की पोस्ट वेडिंग पार्टी में पहुंचे कई स्टार्स, मलाइका से लेकर अर्जुन कपूर तक ये सेलेब्स आए नजर
हिन्दी में रिलीज हुई ये पहली फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में ही 100 का आंकड़ा पार किया है. वहीं तीसरे दिन के बिजनेस की बात करें तो 'केजीएफ चैप्टर 2' ने हिन्दी में 48 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन का कलेक्शन मिलाकर 142 करोड़ पहुंच गया है. तो वहीं 'बाहुबली 2' ने तीन दिन में 128 करोड़ कमाए थे.
कन्नड़ सुपरस्टार यश ने सही मायनों में अपने 'रॉकिंग' टाइटल को साबित कर दिया है. 'केजीएफ 2' हर भाषा में अपने कलेक्शन से रॉक कर रही है.