यश (Yash) स्टारर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) सिनेमाघरों में रिलीज होते ही खूब धूम मचा रही है. हर तरफ बस फिल्म का शोर है. ट्विटर पर केजीएफ 2, यश, संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) ट्रेंड हो रहे हैं. फैंस ने इसे पिछले पार्ट से भी ज्यादा बेहतर बताया है. वहीं समीक्षक भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस है और स्टार्स की शानदार एक्टिंग है.
फिल्म ने रिलीज होते ही अपना अलग बज क्रिएट कर लिया है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में इतनी भीड़ उमड़ रही है कि थिएटर्स हाउसफुल हो रहे हैं. कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें टिकटें नहीं मिल पा रही हैं और फिल्म का शो हाउसफुल जा रहा है.
सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म में यश की जबरदस्त एक्टिंग और एक्शन के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन की दमदार एक्टिंग की भी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- मैंने इससे बढ़िया फिल्म नहीं देखी.
ये भी देखें :Alia Ranbir Wedding: वेडिंग वेन्यू पर कुछ इस अंदाज में पहुंची दुल्हे की मां Neetu Kapoor, देखिए वीडियो
फिल्म का पहला पार्ट भी सुपरहिट रहा था और अब इसका दूसरा पार्ट भी धमाकेदार लग रहा है. इसी के साथ फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट का भी इंतजार कर रहे है. फिल्म के आखिर में तीसरे पार्ट को लेकर हिंट दिया गया है. फिल्म ‘केजीएफ 2’ कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हो चुकी है.