फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) पहला गाना ‘तूफान’ (Song Toofan) रिलीज किया गया है. जो लिरिकल है. ‘केजीएफ 2’ फिल्म के बैकग्राउंड की तरह ये गाना भी थोड़ा इंटेंस दिखाई देता है. इस गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक रवि बसरुर ने दिया है.
ये भी देखें:The Kashmir Files पर आया Aamir Khan का रिएक्शन, कहा- 'ऐसी फिल्म हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए'
इस गाने के जरिए दर्शकों को यश (Yash)के किरदार रॉकी भाई की पहली झलक भी देखने को मिली है. गाने के बीट्स बहुत ही एनर्जेटिक हैं. ये गाना फिल्म में यश के किरदार को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है. इस फिल्म में यश एक योद्धा की भूमिका में हैं, जो गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है.
फिल्म का गाना ‘तूफान’ केवल हिंदी ही नहीं, बल्कि कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है. यश के इस गाने पर उनके फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. यश के फैंस अपने चहेते स्टार की इस फिल्म को सिनेमाघरों पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.
केजीएफ चैप्टर 1 के रिलीज होने के बाद यश की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ था. फिल्म का क्लाइमेक्स इतना शानदार था कि हर कोई ये जानना चाहता है कि फिल्म में आगे क्या होने वाला है. इस फिल्म के बाद हर कोई यश को रॉकी भाई के नाम से बुलाने लगा है. ये फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है.