यश (Yash) स्टारर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई है. फिल्म को जहां समीक्षाकों की खूब तारीफें तो मिल ही रही हैं वहीं रिलीज के बाद अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है.
फिल्म ने अपनी धमाकेदार शुरुआत के बाद पहले दिन 134.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं हिंदी में फिल्म ने 53.95 करोड़ का कलेक्शन किया है.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक 'केजीएफ 2' ने प्रभास की 'वॉर' और आमिरा खान की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को पछाड़ते हुए पहले ही दिन भारत में 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
तरण के मुताबिक 'केजीएफ 2' ने 53.95 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि 'वार' ने पहले दिन 51 करोड़ और ठग्स ऑफ हिन्दुस्तोन ने 50 करोड़ की कमाई की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक रवीना टंडन और संजय दत्त स्टारर ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर भी दस्तक देगी. कहा जा रहा है कि थिएटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद ही केजीएफ 2 ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime video) पर स्ट्रीम कर दी जाएगी.
ये भी देखें :Karan Johar ने शेयर की Alia Bhatt फोटो, Ranbir Kapoor को बताया दामाद
हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इससे पहले केजीएफ का पहला पार्ट भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था.