फेमस कन्नड़ एक्टर यश (Yash) आज 'केजीएफ' (KGF) फ्रेंचाइजी की मेगा सफलता के साथ ही काफी पॉपुलर हो चुके हैं. एक्टर के साथ किसी भी सेलिब्रेटी की फोटो अकसर सुर्खियों में रहती है.
हाल में ही क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पैन-इंडियन स्टार यश के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की थी जो कुछ समय में ही काफी लोगों को दिवाना कर गई. तस्वीर में यश, हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या के साथ नजर आ रहे हैं.
यश और प्रभास ने अपनी एक तस्वीर के साथ इंटरनेट पर आग लगा दी है. जिसे 'केजीएफ 2' के 50वें दिन के जश्न से क्लिक किया गया था.
एक मनमोहक तस्वीर में यश और उनके बेटे याथर्व को पोज देते हुए देखा जा सकता है. दोनों केले के पत्ते पर पारंपरिक कर्नाटक व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं.
ये भी देखें: Katrina Kaif और Vicky Kaushal को मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस ने सेल्फी लेने के लिए रोका, देखिए वीडियो