Khalnayak cast reunites for Subhash Ghai, Mukta’s anniversary: सुभाष घई और मुक्ता घई को उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए पूरी खलनायक कास्ट पहुंची. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर फिल्म मेकर सुभाष घई और पत्नी मुक्ता की शादी की मैरिज एनिवर्सरी पर एक साथ नजर आए.
माधुरी के पति श्रीराम नेने भी इस पार्टी में शामिल हुए. पार्टी की कई तस्वीरों को माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. जिसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह वह कंपनी है जो शाम बनाती है. सुभाष घई और मुक्ता घई को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
पार्टी की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस तस्वीरों को खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. फोटोज को देख कर उत्साहित फैंस ने तुरंत पूछा कि क्या 1993 की ब्लॉकबस्टर खलनायक की अगली कड़ी पर काम चल रहा है?. एक फैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पूरी खलनायक टीम!', जबकि एक अन्य ने लिखा, 'क्या खलनायक सीजन 2 फिल्म होगी? मुझे उम्मीद है.' एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'सभी दिग्गज एक फ्रेम में.'
साल 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' ने कई अवॉर्ड जीते थे. फिल्म का संगीत बेहद लोकप्रिय हुआ, खासकर माधुरी दीक्षित और नीना गुप्ता का गाना 'चोली के पीछे'. 'खलनायक' ने इस साल जून में रिलीज़ के 30 साल पूरे किए. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में, सुभाष ने कहा था कि फिल्म 'चोली के पीछे' गाने की वजह से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से चूक गई.
ये भी देखें : Ankita Lokhande के लिए Ekta Kapoor ने शेयर किया नोट, कहा - उम्मीद है तुम जीतोगी