Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Alka Yagnik, Subhash Ghai at Khalayak Premiere: संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'खलनायक' के तीस साल पूरा होने पर मुंबई में सोमवार को इसका प्रीमियर रखा गया. 5 सितंबर को दोबारा रिलीज किए जाने से पहले 4 सितंबर की शाम आईनॉक्स पीवीआर में ग्रैंड प्रीमियर रखा गया. जहां पूरी कास्ट और क्रू प्रीमियर पर नजर आईं, लेकिन माधुरी दीक्षित और राखी नजर नहीं आईं.
सुभाष घई ने 'खलनायक' के प्रीमियर पर पूरी टीम के साथ मिलकर स्पेशल केक काटा. जहां सभी स्टार्स एक दूसरे हंसी मजाक करते और पैपराजी को पोज देते नजर आए. इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान सिंगर अलका यागनिक और ईला अरुण भी नजर आईं. कहा जा रहा है कि माधुरी दीक्षित इन दिनों अमेरिका में हैं. इसलिए वो टीम के साथ जश्न मनाने के लिए नहीं आ पाईं.
सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित महत्वपूर्ण भूमिका में थे. जबकि राखी ने फिल्म में संजय दत्त की मां का किरदार निभाया था. यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी और दर्शकों को यह काफी पसंद आई थी. यह संजू बाबा की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. जिसमें उन्होंने एक नकारात्मक भूमिका निभाई और फैंस उनकी एक्टिंग के कायल हो गए.
ये भी देखें : Jawan: Shah Rukh Khan और Nayanthara ने की तिरुमाला मंदिर में प्रार्थना, बेटी सुहाना का हाथ थामे दिखे SRK