Daisy Shah eliminated from Khatron Ke Khiladi 13: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस कोरियोग्राफर डेजी शाह ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' के पिछले एपिसोड में वाइल्डकार्ड एंट्री की थी लेकिन वह पहले ही दिन दोबार एलिमिनेट हो गईं. दरअसल, डेजी शाह पिछले हफ्ते ही एलिमिनेशन में चली गई थीं. उनका नायरा और अर्चना से मुकाबला था जिसे वो हार गई थीं.
इसके बाद डेजी को वाइल्डकार्ड के तौर पर शो में फिर से एंट्री कराई गई थी, रोहित शेट्टी ने जब उनका नाम अनाउंस किया तो डेजी को देख कर सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए थे. शो के दौरान अर्चना और डेजी के बीच एक टास्क हुआ जिसमें अर्चना की जीत हो गई और डेजी एक बार फिर एलिमिनेट हो गई.
एलिमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स को एक अंधेरे कमरे में भेजा गया. जहां दो बड़े पिंजड़े रखे गए थे.पहले केज में चार मगरमच्छ रखे गए थे. कंटेस्टेंट्स को करना ये था कि उन्हें दो चाबियां कलेक्ट करनी थी और दोनों पिंजड़ों को खोलना था.चाबी मगरमच्छ की पूंछ में लगी हुई थी.
चाबी मिलते ही पहला पिंजड़ा खोलना था और आगे बढ़ना था फिर सॉकेट के कॉम्बिनेशन से लाइट जलानी थी. इसके बाद दूसरी चाबी ढूंढकर दूसरा पिंजड़ा खोलना था. इस टास्क में ट्विस्ट में ये था कि दूसरे पिंजड़े में बेहद खतरनाक सरप्राइज एनिमल रखा गया था.
दोनों को जो टास्क दिया गया था उसे डेजी ने जहां पूरा करने में 7 मिनट 36 सेकेंड का समय लिया. वहीं अर्चना गौतम ने सिर्फ 7 मिनट और 19 सेकेंड में इसे पूरा कर लिया. ऐसे में दोनों में बस 19 सेकेंड का फासला था.
ये भी देखें : Sukesh Chandrashekhar पर चढ़ा 'Jawan' का खुमार, Jacqueline Fernandez को डेडिकेट किया ये गाना