Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी के 14वें सीजन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सेट पर कुछ ऐसा हादसा हुआ, जिसके बाद शो के कंटेस्टेंट शालीन भनोट का चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा है. इसका खुलासा तब हुआ, जब उन्होंने हादसे के बाद का अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि, स्टंट करते समय उन्हें 200 बिच्छुओं ने काट लिया.
शालीन भनोट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ और उखड़ा हुआ दिख रहा है, जहां डॉक्टर उनकी मदद करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके सूजे हुए चेहरे पर डॉक्टर दवा लगा रही हैं.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में शालीन भनोट और आसिम रियाज के बीच जमकर नोकझोंक हुई और उसके बाद एक स्टंट भी हुआ. शालिन और अभिषेक ने जाहिर तौर पर स्टंट नहीं कर पाने के लिए असीम पर कटाक्ष किया, जिससे असीम नाराज हो गया. रियाज़ ने कथित तौर पर शालिन को गाली दी. हालांकि झगड़े को लेकर कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है.
आपको बता दें कि शालीन भनोट बिग बॉस 16 कर रहे थे तो उन्हें खतरों के खिलाड़ी का ऑफर मिला था. हालांकि एक्टर ने इस ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि वो अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि उन्हें एक प्रोजेक्ट साइन करना था, जिसमें दो महीने की देरी हो गई और तभी उनके पास खतरों के खिलाड़ी 14 का ऑफर आया और उन्होंने इस ऑफर पर विचार किया.
ये भी देखिए: Diljit Dosanjh बनेंगे इस अमेरिकन शो का हिस्सा, करीना कपूर से नेहा धूपिया तक स्टार्स ने जताई खुशी