Kiara Advani Cryptic Post: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में शिरकत की थी. यहां से एक्ट्रेस का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस को उनको एक्सेंट के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था. इस ट्रोलिंग के बीच कियारा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए कियारा लिखा - 'वो लड़की बो जो दूसरी लड़की की सरहाना करे. किसी अजनबी को बताए कि उसके बाल अच्छे लग रहे हैं और दूसरी महिलाओं को खुद पर और अपने सपनों पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करे.' अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रेड सी फिल्म फाउंडेशन वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर के दौरान एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. जहां कियारा आडवाणी अपने एक्सपीरियंस पर अंग्रेजी में बात कर रही थीं. कियारा की अंग्रेजी के एक्सेंट को ट्रोलर्स ने फेक बताने के साथ-साथ ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
इसके बाद कियारा ने ऐसे तो ट्रोलिंग पर सीधा कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन अब इंटरनेट पर एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट उनकी ट्रोलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी देखें : Cannes 2024: 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने जीता कान्स में फर्स्ट अवॉर्ड, भारत के लिए गर्व का पल