Karwachauth 2023 Bollywood Actress: कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधीं परिणीति चोपड़ा से लेकर कियारा अडवाणी तक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने करवाचौथ सेलिब्रशेन की तस्वीरें शेयर कीं. कियारा आडवाणी ने भी शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए पहली बार करवाचौथ का व्रत किया.
सिद्धार्थ ने कियारा के साथ अपने पहले करवाचौथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में देख सकते हैं कियारा छलनी से सिद्धार्थ को निहार रही हैं.
वहीं परिणीति चोपड़ा ने भी आप नेता राघव चड्ढा के साथ करवाचौथ के मौके पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में दुल्हन की तरह सजी परिणीति, राघव को छलनी से देखती नजर आ रही हैं और बाद में राघव उन्हें पानी पिलाते नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी एक्टर, पति विक्की कौशल के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. जिसके सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं. तस्वीरों में कैटरीना पति विक्की और सास, ससुर के साथ नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, मन्नत के बाहर जमा लोगों से मिले किंग खान