Kiara Advani, Sidharth Malhotra return from Dubai vacation: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दुबई में नया साल मनाने के बाद मुंबई वापस लौट आए हैं. दोनों को मंगलवार तड़के सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कियारा और सिद्धार्थ की शादी की खबरों के बीच दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस दौरान कियारा सॉफ्ट पिंक टॉप और वाइट पैंट के साथ गोल्डन शूज और बंधे बालों में नजर आई. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा काले रंग की टी-शर्ट और सफेद शर्ट के साथ काली ट्रैक पैंट में थे. दोनों एक साथ एयरपोर्ट के बाहर निकले इस बीच दोनों हल्की फुल्की बातचीत करते नजर आए.
दोनों की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वाह बॉलीवुड की सबसे अच्छी जोड़ी अब जल्दी से शादी करलो.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'आपकी शादी के लिए इंतजार नहीं कर सकता.'
हाल ही में कियारा सिद्दार्थ ने दुबई में डिजाइनर मनीष, फिल्म मेक करण जौहर और अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ नया साल मनाया. न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें इन स्टार्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu ने दिया ट्रोलर को दिया जवाब, कहा- गिर कर उठना और बेहतरीन होता है