एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने हाल में ही इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की संगीत नाइट की तस्वीरें शेयर की है. दोनों ने ने 7 फरवरी को जैसलमेर में शादी की थी. तस्वीरें शेयर करते हुए कपल ने लिखा, 'उस रात में वाकई कुछ खास था.'
शेयर की गई तस्वीरों में कियारा मनीष मल्होत्रा के गोल्डन लहंगे में स्टनिंग लग रही हैं, तो वहीं सिद्धार्थ ब्लैक और गोल्डन कलर के आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं. एक तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे को गले लगा रहें हैं और दूसरे तस्वीर में उन्हें एक साथ डांस करते हुए दिखाया गया है, तो वहीं तीसरे फोटो में उन्हें डांस परफॉर्मेंस करते हुए हाथ उठाते देखा जा सकता है.
कियारा और सिद्धार्थ ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी, जिसमें करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और मनीष मल्होत्रा जैसी फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं थीं. उन्होंने 12 फरवरी को मुंबई में सितारों के बीच रिसेप्शन पार्टी रखा था.
ये भी देखिए: Alia Bhatt से मुंबई पुलिस ने प्राइवेट फोटो मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने को कहा