'शेरशाह' (Shershaah) कपल कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बीते मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. कियारा और सिद्धार्थ ने अपने-अपने इंस्टा हैंडल से शादी की तस्वीरें शेयर की थी.
हालांकि अभी भी सोशल मीडिया पर शादी की अपडेट जारी है और ऐसे में कपल की शादी कार्ड खूब वायरल हो रहा है. सिंपल सा दिखने वाला यह कार्ड सभी को बेहद पसंद आ रहा है. क्रीम कलर इस कार्ड में पर्पल कलर के फूलों की डिज़ाइन बनी हुई है और उसमें लिखा है कियारा और सिद्धार्थ, 5th-7th फरवरी 2023, सूर्यगढ़ जैसलमेर.
ये भी देखें : Ayushmann Khurrana, Sonakshi, सुनील शेट्टी समेत कई स्टार्स रमेश तौरानी की बेटी के रिसेप्शन में पहंचे
इसके आलावा कियारा का कलीरे भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है क्योंकि एक्ट्रेस के कलीरे में एक डॉग का फेस नजर आ रहा है. इस डॉग फेस को सिद्धार्थ का पेट ऑस्कर बताया जा रहा है जिसकी पिछले साल डेथ हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल 10 फरवरी को मुंबई लौटेगा और 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी करेंगे.