बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और शोभिता धुलिपाला कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर छाने के लिए तैयार हैं. दोनों कान्स में पहली बार कान्स में देश को रिप्रेजेट करेंगी. दोनों स्टार्स को स्टाइलिश ड्रेस में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.
बता दें कि इस साल कियारा और शोभिता कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने जा रही हैं और फैंस यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि ये एक्ट्रेस अपनी पहले डेब्यू पर क्या पहनने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा कान्स में वैनिटी फेयर द्वारा आयोजित गाला डिनर में शामिल होंगी.
कियारा रेड सी फिल्म फाउंडेशन में वुमेन इन सिनेमा गाला का हिस्सा बनेंगी. इस इवेंट को कान्स में वैनिटी फेयर द्वारा होस्ट किया जाएगा. ये कार्यक्रम विभिन्न देशों की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाता है.
मुंबई से रवाना होने के दौरान कियारा बेज आउटफिट में नजर आईं. कियारा ने व्हाइट टॉप के ऊपर जम्पर कैरी किया था और मैचिंग ट्राउजर पहना हुआ था. उन्होंने शोल्जर पर स्लाइलिश अंदाज में ट्रेंच कोट भी लिया था.
वहीं. शोभिता को 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्रांस रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं.
शोभिता ने काले रंग की टी-शर्ट के साथ मैचिंग ढीली-ढाली डेनिम पहनी हुई थी. इसके साथ उन्होंने काले रंग की जैकेट भी पहनी थी. शोभिता ने मिनिमल मेकअप किया हुआ था और हाथ में एक काले रंग का हैंडबैग कैरी किया था. सफर में पढ़ने के लिए शोभिता ने एक किताब भी हाथ में पकड़ी हुई थी. कान्स में शोभिता आइसक्रीम ब्रान्ड को रिप्रेजेंट करेंगी.
ये भी देखें: राखी सावंत की हेल्थ अपडेट आने के बाद एक्स-हसबैंड आदिल ने कसा तंज