बॉलीवुड की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हाल ही में एबीपी नेटवर्क के एनुअल शिखर सम्मेलन 'आइडिया ऑफ इंडिया' में पहुंची. जहां एक्ट्रेस ने स्ट्रगलिंग दौर को याद किया.
उन्होंने बातचीत में कहा - मेरे सालों का स्ट्रगल मेरी सक्सेस के बाद मुझे डाउन टू अर्थ रहने में मदद करता है. मैं 10 साल से इंडस्ट्री में हूं. मेरे शुरुआती साल स्ट्रगल से भरे रहे, जिसके कारण डाउन टू अर्थ रहती हूं. इसलिए मेरा एटिट्यूड ही ग्रेटिट्यूड वाला है.'
कियारा ने कहा- 'जब हमने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया तो उस वक्त कई लोगों ने कहा कि वह इस वक्त शादी क्यों कर रही है। वह अपने करियर के पीक पर हैं. लेकिन अब ऑडियंस में काफी बदलाव आया है. उन्होंने इसे खुले दिल से स्वीकार किया.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शादी के बाद मैंने अपनी दो सबसे हिट फिल्में साइन कीं. आजकल सभी टॉप एक्ट्रेस शादीशुदा हैं. मुझे नहीं लगता कि शादी का असर अब करियर पर पड़ेगा।' बता दें, कियारा को आखिरी बार फिल्म 'भूल भूलैया 2' में देखा गया था.
ये भी देखें - Nitish Bhardwaj को उनकी पत्नी ने बताया विक्टिम कार्ड प्लेयर, कहा - बनाया नौकरी छोड़ने का दवाब