एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को साथ देखने की ख्वाहिश रखने वालों की लिए एक रोमांचक खबर है. कार्तिक और कियारा ने आखिरकार 'सत्य प्रेम की कथा' ( Satya Prem Ki Katha) की शूटिंग शुरू कर दी है. कियारा ने एक मैग्जीन से बात कर खुशी जाहिर की है.
'हेलो' मैग्जीन से बात करते हुए कियारा ने कहा कि 'मैं एक बार फिर कार्तिक के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. सौभाग्य से, 'भूल भूलैय्या 2' में हमारी जोड़ी ने अच्छा काम किया था, हमने इतने शानदार नोट पर शुरुआत की. हमने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है और इस महीने के अंत में एक-साथ शूटिंग करेंगे. मैं एक बार फिर उनके साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं, यह एक प्रेम कहानी है, मेरी फेवरेट शैली है, जहां मैं 'कथा' के किरदार में हूं, और वह 'सत्या' के रोल में हैं. मेरे आखिरी फिल्म 'कबीर सिंह' थी, जो सभी को पसंद थी.'
बता दें, बीती रात कार्तिक और कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ वाली एक खूबसूरत -सी फोटो शेयर की है और आगामी फिल्म सत्य प्रेम की कथा की शूटिंग शुरु होने की जानकारी दी थी. वहीं कार्तिक ने गणपति बप्पा के आगे हाथ जोड़ कर आशीर्वाद लेते हुए एक फोटो भी शेयर की थी.
कुछ दिनों पहले इस मूवी के निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल बदल दिया. पहले, इस फिल्म का नाम 'सत्यनारायण की कथा' था. फिल्म के डायरेक्टर समीर विदवान ने एक बयान जारी कर मूवी के टाइटल को बदलने का ऐलान किया था. इस दौरान फिल्म मेकर ने बताया था कि लोगों की भावनाएं आहत ना हों, इस वजह से इसका नाम बदल दिया गया है.
ये भी देखें: Sharddha Kapoor ने खास अंदाज में मनाया Shakti Kapoor का बर्थडे, याद दिलाया ये किरदार