बीते शनिवार बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के वुमन इन सिनेमा मेड गाना डिनर में शामिल हुई. इस दौरान एक्ट्रेस पिंक-ब्लैक फिश टेल गाउन पहन 'मरमेड' लगीं. एक शाही लाइट पिंक और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन वाले ऑफ शोल्डर फिश टेल गाउन में कियारा बेहद प्यारी लग रही थीं.
अब एक्ट्रेस फेस्टिवल से एक इंटरव्यू वायरल हुआ है. जिसमें एक्ट्रेस एक्सेंट को ट्रोल किया जा रहा है. कियारा वीडियो में कहती हैं कि इस इवेंट में इनवाइट किया जाना 'बहुत ही हंबल है. खासकर जब वह एक एक्टर के रूप में 10 साल पूरे कर रही हैं. वह कहती हैं, यह बहुत खास पल पर भी आता है. अब इंटरव्यू में कियारा द्वारा 'बहुत' और 'पर' कहने के अमेरिकी तरीके ने फैंस को हैरान कर दिया.
जिसके बाद ऑनलाइन यूजर्स ने कियारा का वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'क्या कियारा न्यू एक्सेंट ट्राई करने का सोच रही हैं.' एक दूसरे यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये मेरे लिए बहुत ही भयानक फेक एक्सेंट है.' हालांकि एक एक्स यूजर ने पहले ही भविष्यवाड़ी कर दी थी कि बॉलीवुड ट्वेंटी आपके एक्सेंटके बारे में बात करने आ रहा है...भागो, कियारा भागो.' वहीं ऑनलाइन कई ट्वीट्स में कियारा के न्यू एक्सेंट पर हैरानी जताई है.
ये भी देखें : Shobhita Dhulipala का गोल्डन गर्ल लुक आया सामने, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज