बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 31 जुलाई को अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं. कियारा अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दुबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. रयूमर्ड कपल को हाल ही मैं दुबई में स्पॉट किया गया हैं. वहीं एक फैन गर्ल ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से कियारा और सिद्धार्थ की तस्वीरें शेयर की थी. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को रिवील नहीं किया हैं.
वहीं रयूमर्ड कपल की दुबई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कॉफी विद करण शो में आ चुके अनन्या पांडे से रैपिड फायर गेम में कई सेलेब्रिटीज़ के रिलेशनशिप के बारें में पूछा गया, "जिसमें से कियारा और सिद्धार्थ का नाम उनमे से एक था. जिसपर हिंट देते हुए अनन्या ने सॉन्ग गाते हुए कहा कि, 'उनकी रातां काफी लंबियां हैं'.
कियारा ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में कॉमेडी फिल्म 'फगली' से की थी. इसके बाद कियारा ने 'भूल भुलैया 2', 'शेरशाह' और 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी हिट फ़िल्में दी. कियारा हाल ही में वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आईं थीं.
यह भी देखें: Vinny Arora-Dheeraj Dhoopar ने कराया फोटोशूट, दोंनो जल्द बनने वाले हैं पेरेंट्स