कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) का प्रमोशन करने राजस्थान पहुंची हैं. जहां से अब अफवाह है की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. बीतें शनिवार को कियारा और कार्तिक आर्यन को जयपुर में एक प्रमोशनल इवेंट में देखा गया.
अब इवेंट से आई तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है की कियारा प्रेग्नेंट हैं. वूम्प्ला की एक पोस्ट के मुताबिक कियारा के बेबी बंप का दावा किया जा रहा है. जिसके बाद उनके कुछ फैंस और यूजर्स ने पूछा है कि, 'क्या कियारा प्रेग्नेंट हैं.' वहीं अन्य यूजर्स ने भी कहा, 'हम सब बेबी बंप देख सकते हैं?'
मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में कियारा ने कहा था कि, 'एक घर दो लोगों से बनता है,और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि जिस आदमी के साथ मैंने अपना जीवन जीने के लिए चुना है वह मेरा साथी है... मेरे पति मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. वह मेरे लिए सब कुछ है. हम जहां भी रहें मेरे लिए वही मेरा घर है.'
बता दें, फिल्म शेरशाह से कियार और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके बाद साल 2023 की 7 फरवरी को कियारा और सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंधे थे.
ये भी देखें : Ratna And Supriya Pathak: रत्ना और सुप्रिया ने एक्टिंग पर रखी राय, 'बुड्ढी' कहे जाने पर दिया मजेदार जवाब