कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satya Prem Ki Katha) के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं कियारा और कार्तिक हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
इस दौरान एयरपोर्ट पर कियारा का एक फैन मौजूद था. जिसने कियारा के सामने 'सुन सजनी' सॉन्ग पर डांस मूव्स किए. जिससे कियारा काफी इम्प्रेस हुईं और फैंस से कहा, 'हम प्रमोशन के लिए क्यों जा रहे हैं यहीं कर लेते हैं.' हालांकि यह तो कियारा का मजाकिया अंदाज था. लेकिन कियारा ने अपने फैन का नाम पूछा और उन्हें उनकी परफॉरमेंस के अप्रिशिएट किया.
सिर्फ इतना ही नहीं जब कियारा के बाद जब एयरपोर्ट पर कार्तिक की एंट्री हुईं तो फैन जितेंद्र ने उन्हें भी 'सुन सजनी' पर डांस मूव्स कर के दिखाए. हालांकि फैन के साथ खुद कार्तिक भी डांस करते नजर आए.
बता दें, गरबा सॉन्ग 'सुन सजनी' 'सत्यप्रेम की कथा' का फर्स्ट सॉन्ग हैं जो हाल ही में रिलीज हुआ है. वहीं समीर विध्वंस के निर्देशन में बनी 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Kiara Advani शादी के चार महीने बाद दे रही हैं खुसखबरी, प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस?