Kiara-Sidharth Wedding Video: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी शादी का एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि खूबसूरत लहंगे में कियारा की एंट्री होती है. वो डांस करते हुए सिद्धार्थ के पास पहुंचती है. वीडियो में सिद्धार्थ शेरवानी पहने कियारा का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.
वरमाला के वक्त दोनों एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को बैकग्राउंड में दोनों की फिल्म 'शेरशाह' का गाना 'चुप माही चुप है राझां' बज रहा है. दोनों की शादी के इस खूबसूरत वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाइयां दे रहा है. थोड़ी ही देर में ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने मंगलवार यानी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए. शादी के बाद कियारा अपने पति सिद्धार्थ संग उनके दिल्ली वाले घर पर आ चुकी हैं.
कियारा और सिद्धार्थ ने अब हाल में ही दिल्ली में गुरुवार को अपने परिवार और दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी.
ये भी देखें : Rumoured Lovebirds: सारा और शुभमन गिल, Vijay Varma और तमन्ना भाटिया तक, इन स्टार्स के रिश्ते की चर्चा