ईशा अंबानी (Isha Ambani) के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पोर्टल टीरा के लॉन्च इवेंट में करीना कपूर (Kareena Kapoor), मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी शामिल हुईं.
इस इवेंट को होस्ट करते नजर आए अर्जुन कपूर. अब इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें कियारा खुद करीना के ऊपर गिरने से बचा रही हैं. दरअसल कियारा, अर्जुन से मिलने के लिए उठी थी. लेकिन अचानक उनकी हील्स में उनकी सैटिन बेलबॉटम पैंट फंस गईं. हालांकि अर्जुन ने उन्हें गिरने से संभाल लिया.
टीरा के लॉन्च इवेंट में कियारा को टीरा कलर की सैटिन बेलबॉटम पैंट और ऑफ शोल्डर टॉप पहने देखा गया. वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं पास बैठी करीना ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं.
वहीं एक अन्य शख्स ने कमेंट किया- 'जिस तरह से अर्जुन ने उसके लिए फिर से सब कुछ सामान्य कर दिया.' इसके अलावा एक और फैन ने लिखा- 'प्लेटफॉर्म को कभी भी बेल बॉटम पैंट से मैच न करें, ये बहुत डरावना है.'
ये भी देखें : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से वायरल हुआ वीडियो, शो की एक्ट्रेस Munmun Dutta ने शेयर किया वीडियो