फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 12 फरवरी के दिन मुंबई में रिसेप्शन रखा था, जिसमें कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए और पार्टी में जमकर डांस किया. अब सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग रिसेप्शन से सामने आए वीडियोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें स्टार्स डांस करते दिखाई दे रहे हैं. रिसेप्शन पार्टी से सामने आए एक वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा बुर्ज खलीफा पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के डांसिंग वीडियो में मल्होत्रा परिवार और आडवाणी परिवार जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सिड कियारा के साथ बुर्ज खलीफा गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. यह गाना कियारा आडवाणी की मूवी 'लक्ष्मी' में था, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ डांस किया.
ये भी देखें: Adil Khan Durrani के वकील ने कहा- Rakhi Sawant इतनी कमजोर नहीं है जो सब कुछ सह लें, सब प्री प्लान है