kiara-sidharth wedding: अभी तक सुर्खियों में खबर थी कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) 6 फरवरी को शादी कर रहे हैं. लेकिन अब शादी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आजतक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 फरवरी को ही सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. शादी के बाद उसी दिन कपल ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 फरवरी को कपल के हाथों में मेंहदी लगेगी. संगीत और हल्दी का फंक्शन 6 फरवरी को रखा गया है. इसके बाद 7 फरवरी को शादी और रिसेप्शन पार्टी होगी. वहीं कपल के मेहमानों का स्वागत राजस्थानी नृत्य के साथ किया जा रहा है.
बॉलीवुड के कई सितारे कियारा-सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने के लिए आज ही जैसलमेर पहुंच चुके हैं. करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, शबीना खान समेत कई सेलिब्रिटीज आज दोपहर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे हैं. ईशा अंबानी के भी शादी में आने की चर्चा जोरों पर है.
ये भी देखें: Varun Sharma ने सेलिब्रेट किया अपना 33वां बर्थडे, पार्टी में शामिल हुए बॉलीवुड के कई सेलेब्स