साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) को हाल में ही प्राइवेट वीडियो वायरल करने को लेकर धमकी भरा पत्र मिला है. अब इस पूरी घटना पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ उन्होंने बताया है कि उन्हें पता है कि ये धमकी उन्हें किसने दी है और वे उसे इसका करारा जवाब भी देंगे. साथ ही एक्टर ने कहा कि वे उन लोगों के सपोर्ट में काम करेंगे जो कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं.
मामले में पुत्तनहल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने एक्टर के मैनेजर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 504, 506 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें किच्छा सुदीप कर्नाटक में आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan NMACC इवेंट में दिखें अपने देसी अंदाज में पान का लुत्फ उठाते, वीडियो वायरल