गौहर खान (Gauhar Khan) और पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है. कपल माता- पिता बनने वाले हैं. गौहर ने अपने पति जैद के साथ प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत एनिमेटेड वीडियो शेयर कर की है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में लिखा हुआ देखा जा सकता है कि- और अब ये एडवेंचर कन्टीन्यू हो रहा है और हम जल्दी ही तीन बनने वाले हैं. गौहर और जैद प्लस वन. इस सफर में हमें आप सबकी दुआओं की सख्त जरूरत है. वीडियो के कैप्शन में गौहर ने लिखा, 'आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है. माशाअल्लाह!'
गौहर और जैद की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की एक ग्रॉसरी शॉप पर पहली मुलाकात हुई थी, जहां पहली नजर में ही जैद एक्ट्रेस पर अपना दिल हार गए थे. दोनों ने कुछ महीने ही एक-दूसरे को डेट किया और फिर 25 दिसंबर 2020 को शादी कर ली थी.
ये भी देखिए: 'Besharam Rang' पर विवादों के बीच दूसरा गाना 'Jhoome Jo Pathan' का फर्स्ट लुक हुआ जारी