Kill gets theatrical release date: करण जौहर (Karan Johar) पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'किल' को लेकर सुखियों में हैं. अब फिल्म मेकर ने अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'किल' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए करण ने बताया कि यह फिल्म पांच जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. निखिल नागेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म किल से लक्ष्य और तान्या मनिकताला बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में राघव जुयाल भी अहम रोल में होंगे. इस फिल्म के TIFF में प्रीमियर के बाद ग्लोबल फेम मिला था.
सितंबर 2023 में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के 48वें एडिशन में 6 इंडियन फिल्मों का प्रीमियर हुआ था, जिसमें 'किल' भी शामिल थी. इस मौके पर फिल्म के निर्माता करण जौहर, गुनीत मोंगा और फिल्म के डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट भी मौजूद थे. नागेश किल से पहले नेटफ्लिक्स के लिए लॉन्ग लिव ब्रिज मोहन और प्राइम वीडियो के लिए सीरीज रसभरी बना चुके हैं.
एक्शन फिल्म किल की कहानी नई दिल्ली की एक्स्प्रेस ट्रेन पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी इंडियन आर्मी के कमांडो अमृत और वीरेश के बारे में बताएगी. यह कहानी अमृत की प्रेमिका तूलिका को बचाने की कहानी है.
ये भी देखें : बॉलीवुड के इस कपल ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा, शादी के 2 साल बाद क्यूट कपल के घर गूजेंगी किलकारियां