Killer Soup Trailer Release: मनोज बाजेपयी और कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज 'किलर सूप' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर ने फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना बढ़ा दिया है. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में कोंकणा ने स्वाति शेट्टी नाम की महिला के किरदार में हैं.जो एक टेंलेंट होम शेफ हैं. ट्रेलर में उनका अंदाज और खाने के लिए उनका उत्साह साफ देखा जा सकता है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि स्वाति अपने पति प्रभाकर की जगह अपने प्रेमी उमेश को लाने के लिए एक साजिश रचती हैं. सीरीज के ट्रेलर में कई जगह मनोज बाजपेयी का डबल देखने को मिल रहा है. जिसमें से एक कोंकणा के पति हैं और दूसरे उनके प्रेमी.अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज 11 जनवरी को Netflix पर रिलीज हो रही है
इस वेब सीरीज में पहली बार मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं वहीं, सीरीज में मनोज बाजपेयी पहली बार डबल रोल में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में मनोज और कोंकणा के अलावा नासिर, सयाजी शिंदे और लाल सहित कई शानदार कलाकार हैं.
ये भी देखें : Shreyas Talpade: 'मैं क्लिनिकली मर चुका था', श्रेयस तलपड़े ने दिल का दौरा पड़ने पर कही ये बात