फिल्म मेकर किरण राव और एक्टर आमिर खान भले ही अलग हो चुके हैं, लोकिन आज वो एक दोस्त बनकर हेल्दी रिलेशनशिप शेयर करते हैं. हाल में ही दोनों ने मिलकर 'लापता लेडीज' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की है. अपने हालिया इंटरव्यू में किरण ने आमिर संग अपने शुरूआती दिनों को याद किया है. उन्होंने एक्टर संग पहली मुलाकात के बारे में खूबसूरत लम्हों को फैंस संग शेयर किया है.
साइरस ब्रोचा के साथ एक पॉडकास्ट में किरण राव ने बताया कि एक्टर के साथ उनकी पहली मुलाकात 'लगान' के सेट पर हुई थी, लेकिन तब उनके बीच कुछ नहीं था. इसके बाद एक्ट्रेस शाहरुख खान की 'स्वदेश' में काम कर रही थी, तब आमिर खान के साथ उनकी फिर से मुलाकात हुई. इस दौरान आमिर 'मंगल पांडे' पर काम कर रहे थे. इस दौरान ही किरण ने आमिर को डेटिंग करना शुरू किया.
उन्होंने ये भी बताया कि 'मंगल पांडे' के बाद आमिर ' रंग दे बसंती' के लिए आउटडोर की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान भी किरण उनके साथ ही थी और तब किरण ने 'धोबी घाट' पर काम करना शुरू किया था.
बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने 2021 में अलग होने की अनाउंसमेंट की जिससे उनकी 16 साल पुरानी शादी खत्म हो गई.
किरण ने अपने एक दूसरे इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था कि वो आमिर से शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन फैमिली प्रेशर में उन्हें शागी करनी पड़ी. किरण ने कहा, 'हम डेटिंग के बाद तकरीबन एक साल तक साथ रहे और ईमानदारी से कहूं तो हमें शादी अपने पेरेंट्स की वजह से करनी पड़ी। शादी से आपको बहुत सारी अच्छी चीजें मिलती हैं। नया परिवार मिलता है. नए रिश्ते मिलते हैं और इससे आपको सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी की फीलिंग भी आती है.'
वहीं बात उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' की करें तो इसकी कहानी दीपक और फूल के इर्द-गिर्द घूमती है. शादी के बाद जब फूल अपने ससुराल जा रही होती है तो दीपक फूल की जगह किसी और महिला को ले आता है. इसके बाद फूल को ढूंढने का सिलसिला शुरू होता है.
ये भी देखिए: Ranbir Kapoor अपने फैंस से मिलकर हो जाते हैं काफी खुश, Imtiaz ने किया खुलासा