Kiran Rao ने Aamir Khan संग अपनी पहली मुलाकात को किया याद, डेटिंग को लेकर भी सुनाया किस्सा

Updated : Jun 01, 2024 08:24
|
Editorji News Desk

फिल्म मेकर किरण राव और एक्टर आमिर खान भले ही अलग हो चुके हैं, लोकिन आज वो एक दोस्त बनकर हेल्दी रिलेशनशिप शेयर करते हैं. हाल में ही दोनों ने मिलकर 'लापता लेडीज' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की है. अपने हालिया इंटरव्यू में किरण ने आमिर संग अपने शुरूआती दिनों को याद किया है. उन्होंने एक्टर संग पहली मुलाकात के बारे में खूबसूरत लम्हों को फैंस संग शेयर किया है. 

साइरस ब्रोचा के साथ एक पॉडकास्ट में किरण राव ने बताया कि एक्टर के साथ उनकी पहली मुलाकात 'लगान' के सेट पर हुई थी, लेकिन तब उनके बीच कुछ नहीं था. इसके बाद एक्ट्रेस  शाहरुख खान की 'स्वदेश' में काम कर रही थी, तब आमिर खान के साथ उनकी फिर से मुलाकात हुई. इस दौरान आमिर 'मंगल पांडे' पर काम कर रहे थे. इस दौरान ही किरण ने आमिर को डेटिंग करना शुरू किया. 

उन्होंने ये भी बताया कि 'मंगल पांडे' के बाद आमिर ' रंग दे बसंती' के लिए आउटडोर की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान भी किरण उनके साथ ही थी और तब किरण ने 'धोबी घाट' पर काम करना शुरू किया था. 

बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने 2021 में अलग होने की अनाउंसमेंट की जिससे उनकी 16 साल पुरानी शादी खत्म हो गई. 

किरण ने अपने एक दूसरे इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था कि वो आमिर से शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन फैमिली प्रेशर में उन्हें शागी करनी पड़ी. किरण ने कहा, 'हम डेटिंग के बाद तकरीबन एक साल तक साथ रहे और ईमानदारी से कहूं तो हमें शादी अपने पेरेंट्स की वजह से करनी पड़ी। शादी से आपको बहुत सारी अच्छी चीजें मिलती हैं। नया परिवार मिलता है. नए रिश्ते मिलते हैं और इससे आपको सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी की फीलिंग भी आती है.'

वहीं बात उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' की करें तो इसकी कहानी दीपक और फूल के इर्द-गिर्द घूमती है. शादी के बाद जब फूल अपने ससुराल जा रही होती है तो दीपक फूल की जगह किसी और महिला को ले आता है. इसके बाद फूल को ढूंढने का सिलसिला शुरू होता है.

ये भी देखिए: Ranbir Kapoor अपने फैंस से मिलकर हो जाते हैं काफी खुश, Imtiaz ने किया खुलासा

Kiran Rao

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब