2005 में शादी के बंधन में बंधे किरण राव (Kiran Rao) और आमिर खान (Aamir Khan) अगस्त 2021 में अलग हो गए थें. इन दिनों किरण अपनी अपकमिंग फिल्म 'लापाता लेडीज़' (Laapataa Ladies) के प्रमोशन में बिजी हैं. अब हाल ही में ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में किरण ने बताया कि, 'हर कोई उन्हें आमिर खान की वाइफ या एक्स वाइफ के रूप में देखता है. अगर उन्होंने खुद को मजबूत नहीं बनाया होता तो, वह सिर्फ एक पत्नी बनकर रह जाती.'
किरण का कहना है कि जब मुझे एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है तो मुझसे यही पूछा जाता है कि आप आमिर की पत्नी है ना?. वे शायद मेरा नाम तक नहीं जानते. लेकिन मुझसे इसका बुरा नहीं लगता क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरा जुड़ाव आमिर के साथ है इसलिए मैं इसकी आदि हो चुकी हूं.'
हालांकि किरण को इस बात से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि उनकी हमेशा अपनी जिंदगी रही है, अपने दोस्तों और काम के साथ, उनका मानना है कि शादी के बाद हर किसी को अपनी पहचान और जगह की जरूरत होती है.'
'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता
इस दौरान किरण ने आमिर और करीना कपूर स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बारे में भी बात की जिसकी वह सह-निर्माता थीं. किरण ने बताया कि 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट थी और इसलिए इसके खराब प्रदर्शन का असर सिर्फ एक्टर पर ही नहीं बल्कि पूरी टीम पर पड़ा. किरण ने स्वीकार किया कि फिल्म की कहानी दर्शकों से जुड़ने में विफल रही और इसलिए बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
ये भी देखें - Kartik Aaryan का जबरा फैन 1100 किलोमीटर साइकिल चला कर पहुंचा एक्टर से मिलने, देखिए वीडियो