Kiran Rao: एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बाद अब डायरेक्टर और आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने भी रिग्रेसिव मैसेज देने वाली फिल्मों पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि आजकल घटिया (रिग्रेसिव) मैसेज देने वाली फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा कमा रही हैं. बिना किसी फिल्म का नाम लिए किरण ने कहा कि ऐसी फिल्मों को भारी भरकम कमाई करते देखकर उनको दुख होता है.
एक इंटरव्यू के दौरान किरण ने कहा कि 'मुझे लगता है कि सभी फिल्म निर्माता अच्छी फिल्में बनाना चाहते हैं, इरादे अक्सर अच्छे होते हैं. लेकिन बाजार के लिहाज से बहुत कुछ बदल गया है. फिर भी मुझे लगता है कि फिल्म मेकर लोगों को रूढ़िवाद की तरफ ले जाने की बजाय उनके प्रतिगामी विचारों को तोड़ने की कोशिश करें.'
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सभी बड़ी फिल्में अच्छी नहीं हैं, लेकिन यह बहुत अच्छा होगा अगर हमें बेहतर संदेश देने वाली फिल्मों को अधिक सफलता मिले.'
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा था - 'इन लोगों को यह एहसास नहीं है कि वो जो कर रहे हैं वह बहुत हानिकारक है. वास्तव में, केरल स्टोरी और गदर 2 जैसी फिल्में, मैंने नहीं देखा है, लेकिन मुझे पता है कि वो किस बारे में हैं. यह परेशान करने वाली बात है कि द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में इतनी पॉपुलर हो रही हैं. जबकि सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता द्वारा बनाई गई फिल्में, जिसमें सच्चाई दिखाई जा रही है, वो कहीं नजर ही नहीं आती हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो 2011 में धोबी घाट बनाने वाली किरण राव 12 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रही हैं. वो 'लापता लेडीज' के साथ वापस आई हैं, जो एक सोशल कॉमेडी है. ये फिल्म 5 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Khufiya: Tabu और अली फजल की फिल्म 'खुफिया' की रिलीज डेट आई सामने, जबरदस्त अंदाज में हुआ अनाउंसमेंट