Kirron Kher tested positive for covid: एक्ट्रेस और राजनेता किरण खेर कोरोना की चपेट में आ गई हैं. सोमवार को टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट कर ये जानकारी दी और उनके संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट कराने की अपील की. चंडीगढ़ की सांसद हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था और सोसाइटी के सदस्यों से भी मुलाकात की थी.
किरण खेर ने ट्विटर पर लिखा- 'मेरा कोविड टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है. इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, कृपया अपनी जांच करवाएं.'
किरण खेर एक कैंसर सर्वाइवर हैं. 2021 में, किरण खेर (Kirron Kher) को मल्टीपल मायलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) का पता चला था. इसके बाद उन्होंने अपना इलाज कराया. स्क्रीन से एक साल दूर रहने के बाद, पिछले साल उन्होंने रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में एक जज के रूप में वापसी की.