चार साल बाद फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में लीड रोल निभाकर वापसी करने वाले एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने भले ही ईद के दिन बंपर कमाई करने में पीछे रह गई हो लेकर दूसर दिन अपने आंकड़ों से सभी को चौंका दिया है.
कोई मोई डॉट कॉम की मानें तो, फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24-26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि दो दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने 39.81-41.81 करोड़ की कमाई कर ली है.
पहले दिन फिल्म ने लगभग 15 करोड़ रु की कमाई की थी, जिसके चलते फिल्म के फ्लॉप होने के आसार नजर आ रहे थे.
फिल्म की बात करें तो फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, वेंकटेश, शहनाज गिल , पलक तिवारी, जस्सी गिल, बॉक्सर विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें: Ajay Devgn की फिल्म Singham Again की रिलीज डेट आई सामने, जानिए किस दिन देगी दस्तक