बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) जो पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बड़ी स्टार कास्ट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया.
हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसी बीच सलमान के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. जिन लोगों ने अब तक 'किसी का भाई किसी की जान' नहीं देखी है, वे अब इसे देख सकते हैं. क्योंकि मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के डिजिटल राइट्स जी5 को बेचे गए हैं. यानी थिएटर में करोड़ों की कमाई के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Anushka Sharma और 'Jawan' डायरेक्टर Atlee Kumar कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए हुए रवाना