Billi Billi Song Release: सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का दूसरा गाना 'बिल्ली बिल्ली' रिलीज़ हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
'बिल्ली बिल्ली' गाने में एक तरफ जहां सलमान खान सूट-बूट में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी दूसरी तरफ पूजा हेगड़े पिंक कलर के शरारा में काफी खूबसूरत लग रही हैं. 'बिल्ली बिल्ली' में सलमान और पूजा को साथ में डांस करते देखा जा सकता है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
गाने में शहनाज गिल और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के अलावा भाग्य श्री भी नजर आ रही हैं. 'बिल्ली बिल्ली' के गाने को सुखबीर ने गाया है. संगीत भी सुखबीर का ही है जबकि गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं.
किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पलक तिवारी, शहनाज़ गिल और बॉक्सर विजेंदर सिंह भी नज़र आएंगे. फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
ये भी देखें : 'Cheeni Kum' फेम एक्ट्रेस Swini Khara ने बॉयफ्रेंड उर्विश संग की इंगेजमेंट, शेयर की खूबसूरत फोटोज