Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Out: एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों के फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. अब काफी इंतजार के बाद एक्टर की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत होती है सलमान खान के साथ, जो बताते हैं कि उनका कोई नाम नहीं है. लोग उन्हें भाईजान के नाम से जानते हैं. पूजा हेगड़े, भाईजान के प्यार में पड़ जाती है. फिर पूजा भाईजान को अपने भाई वेंकटेश से मिलवाती हैं, जो हिंसा पसंद नहीं करता. लेकिन वेंकटेश के पीछे विलेन पड़ा होता है, जो उन्हें और उनके परिवार को खत्म करने की कोशिश में लगा है. ऐसे में भाईजान पूजा के परिवार को बचाते दिखेंगे.
यहां सलमान, विलेन बने एक्टर जगपति बाबू और विजेंद्र सिंह की हड्डी-पसली तोड़ते नजर आ रहे हैं. अब एक्टर मचअवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है.
उनकी फिल्मों के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब एक्टर मचअवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. फिल्म ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर काफी बज क्रिएट किया गया है.
इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान जोरों शोरों से फिल्म प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म के गाने भी चार्टबस्टर पर टॉप पर हैं.
सलमान खान ज्यादातर अपनी फिल्मों को ईद पर रिलीज करते हैं. हालांकि, इस बार एक्टर लंबे समय के बाद फैंस को ईदी देंगे. पिछली बार उनकी फिल्म 'भारत' (2019) में ईद पर थिएटर में रिलीज हुई थी. 'भारत' के बाद सलमान की फिल्म 'राधे' (2021) भी ईद पर रिलीज हुई. लेकिन ये फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई थी, इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था.
सलमान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. इस फिल्में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फीमेल लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan ने अपने ब्लॉग में शराब और स्मोकिंग के किस्से किए शेयर