सुपरस्टार सलमान खान ( Salman Khan) की की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) आज यानी 21 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, दग्गुबाती वेंकटेश और शहनाज गिल भी लिड रोल में हैं, जिसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. सोशल पर फिल्म देखने के बाद यूजर्स फिल्म का रिव्यू भी दे रहे हैं.
अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म को हिट बताया है और सलमान और 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल के परफॉर्मेंस की तारीफ की है. यूजर्स ने कहा कि एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर 'किसी का भाई किसी की जान' को जरूर देखना चाहिए.
एक यूजर ने लिखा कि, 'फिल्म का अनुभव बाहद रोमांचकारी और शानदार रहा. सलमान खान का बेहतरीन परफॉर्मेंस फिल्म की लाइफलाइन है.' एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, 'मनोरंजक स्क्रीप्ले, ब्रिलियंट सिनेमैटोग्राफी के साथ सभी फिल्म कलाकारों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है, खासकर शहनाज़ गिल और दग्गुबाती वेंकटेश का.'
वहीं कुछ यूजर्स को फिल्म इंटरटेन नहीं कर पाई. एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म में इमोशनल सीन भी कॉमिक सीक्वेंस की तरह लग रहे थे.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फिल्म को साल की थर्ड क्लास फिल्म कहा जा सकता है, इसमें इंटरटेनमेंट की काफी कमी थी.'
ये भी देखिए: Honey Singh ने किडनैपिंग और मारपीट के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे इमेज को बिगाड़ने की कोशिश है