मशहूर सिंगर केके (KK) का मंगलवार 31 मई की रात निधन हो गया. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कोलकाता के नजरूल मंच में अपने परफॉर्मेंस के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके आकस्मिक निधन की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया है. एडिटरजी ने केके के बारे में कुछ मशहूर हस्तियों से बात की.आइए जानते है कि यहाँ उन्होंने क्या कहा.
अनु मलिक
अनु मलिक ने बताया,'यह वाकई पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद वक्त है. 53 साल उनके जाने की उम्र नहीं है. केके टोटली फैमिली मैन और एक महान इंसान थे. मेरे पास शब्द नहीं है. मैं वास्तव में नहीं जानता कि केके की आकस्मिक निधन के बारे में क्या कहूं. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि यह पूरे म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है'.
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य ने कहा, 'मैं केके से कई बार कंसर्ट के लिए मिला था. वह हमेशा एक प्यार करने वाले, दयालु और स्नेही व्यक्ति के रूप में सामने आए. उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी. जब भी हम मिले, केके बहुत प्यार से मिले'.
अभिजीत सावंत
अभिजीत सावंत ने केके की याद में कहा,'केके से मिलने की यादें आज भी मेरे जेहन में ताजा है. हमने संगीत के रूप में एक करीबी रिश्ता शेयर किया. जब मैं उनसे पहली बार मिला तो उन्होंने सॉन्ग 'यारों' गाया था. गीत और उसकी आवाज आज भी मेरे दिल में बसी है. केके एक खिलीड़ी थे, जिन्होंने कभी भी 'स्टार' होने का कोई रवैया नहीं दिखाया. उनके पास एक बेहद डाउन टू अर्थ और एक साधारण इंसान की आभा थी'.
अरुण बख्शी
अरुण बख्शी ने केके के लिए कहा,'मैं अभी भी केके के आकस्मिक निधन से सदमे और अविश्वास की स्थिति में हूं. इस खबर ने मुझे चुप कर दिया है. कुछ दिन पहले ही म्यूजिक इंडस्ट्री ने शुभदीप सिंह सिद्धू (सिद्धू मूस वाला) को खो दिया और अब केके, म्यूजिक इंडस्ट्री ने दो रत्न खो दिए है'.
अल्ताफ राजा
अल्ताफ राजा ने के केको एक महान गायक और बेहद डाउन टू अर्थ इंसान बताया. उनहोंने कहा, 'हालांकि मुझे उनके साथ परफॉर्म करने का कभी मौका नहीं मिला, लेकिन एक इंसान के तौर पर केके के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मैंने केके जैसा पॉलाइट कभी किसी को नहीं देखा'.
ये भी देखें : Palak Muchhal को आई KK की याद, कहा- उनके निधन से सदमे में हूं