धीमी रफ़्तार के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ki Ka Bhai Kisi Ki Jaan) अब धुआंदार कमाई की तरफ बढ़ रही है. महज 15. 81 करोड़ से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने दो दिनों में 41.56 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 26.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसका अब कुल कलेक्शन 64.25 करोड़ रुपये है.
वहीं सलमान ने अपने इंस्टा हैन्डल से अपने फैंस को धन्यवाद कहते हुए लिखा, 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.' हालांकि ईद के ख़ास मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म से पहले दिन के मुकाबले बेहतर कमाई की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन अब दर्शकों की जान बन चुकी 'किसी का भाई किसी की जान' जल्द 100 करोड़ तक पहुंच सकती है. सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' एक मल्टीस्टारर फिल्म है.
फिल्म में टीवी और साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार भी हैं. फिल्म में शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, मालविका शर्मा, जगपति बाबू, वेंकटेश, राघव जुयाल, जस्सी गिल जैसे कलाकारों ने अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है.
ये भी देखें : Happy Birthday Varun Dhawan: एक्टर ने अपने करियर में दी कई हिट फिल्में, देखिए बेस्ट 5 फिल्मों की लिस्ट